पुलिस ने लूट के गहने किए बरामद
रिपोर्ट–राजीव कुमार
सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सुपौल पुलिस ने पिछले 22 तारीख को छातापुर थाना क्षेत्र के चुन्नी नहर के समीप एक ज्वेलरी दुकानदार से जेवरात की लूट मामला का सफल उद्वेदन किया है।
यह जानकारी देते हुए SP शैशव यादव ने कहा की 22 अक्टूबर की रात छातापुर थाना क्षेत्र में ज्वेलरी दुकानदार से लूट मामले में छातापुर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। वैज्ञानिक अनुसंधान और उपलब्ध साक्ष्य के सहारे पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया।
जिसके निशादेही पर अपराधी के घर से कुछ लूटी गई ज्वेलरी बरामद की गई है। बताया गया कि गिरफ्तार आरोपी मनीष पासवान नरपतगंज थाना क्षेत्र के सिमराही मिरदौल का रहने वाला है।
फिलहाल गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और इस कांड में सम्मिलित अन्य अपराधियों की खोज की जा रही है। मालूम हो कि 22 अक्टूबर की रात चुन्नी नहर पर ज्वेलरी की दुकान कर रहे दुकानदार संतोष साह अपनी दुकान बंद कर अपने घर जदिया जा रहे थे। जहां चुन्नी नहर पर बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उसके बैग में रखे दुकान के जेवरात लूट लिया था।