किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज ठाकुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई खैखाट चौक के समीप शुक्रवार के दिन एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गई । जिसमें 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार के दिन लोहागारा बाजार से सामान खरीदकर मो सद्दाम पिता मो जाबिर आलम एवम मो ग़ालिब पिता अजलूर रहमान दोनो साकिन पदमपुर दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र निवासी अपने घर जा रहे थे।

तभी खैखाट चौक के समीप मोटरसाइकिल तेज गति में होने के कारण अनियंत्रित हो गई एवम सड़क किनारे पलट गई जिससे कि मोटरसाइकिल में सवार दोनो लोग जख्मी हो गए।वहीं ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी बहादुरगंज पुलिस को दी गई ।

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनो घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज भेज कर दुर्घनाग्रस्त वाहन को जब्त कर बहादुरगंज थाना ले आयी है।
वहीं घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए दोनो घायलों को बेहतर इलाज हेतु किशनगंज एमजीएम रेफर कर दिया गया है।