पटना/संवादाता
बिहार में शुक्रवार को स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटो में कोरोना के 1978 नये मामले आये सामने ।जिसके बाद राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 18429 हो गई है ।
मालूम हो कि राजधानी पटना में सर्वाधिक 258,अररिया में 117,मुजफ्फरपुर में 134 नये केस मिलेभागलपुर में 91,पूर्वी चंपारण में 84,नवादा में 88,मधुबनी में 61 नये केस गोपालगंज में 64,पूर्णिया में 91,सहरसा में 64,सारण में 61 नये केस मिले हैं साथ ही सीमावर्ती किशनगंज जिले में 25 नए मरीजों कि पुष्टि हुई है ।






























