विदेश :भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को चीन के रक्षा मंत्री ने बातचीत का दिया निमंत्रण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विदेश/एजेंसी

चीन से जारी तनाव के बीच भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने तीन दिवसीय दौरे पर रूस में है ।जहा उन्होंने रूस के रक्षा मंत्री सहित अन्य देशों के रक्षा मंत्रियों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई है ।

वहीं श्री सिंह ने आज सुबह मास्को में रूसी संघ के सशस्त्र बलों और संग्रहालय परिसर के मुख्य कैथेड्रल का दौरा भी किया।मालूम हो कि SOC की बैठक में शामिल होने पहुंचे श्री सिंह के द्वारा कई रक्षा सौदे पर भी हस्ताक्षर करने की बात सामने आई है ।

यही नहीं सूत्रों के मुताबिक चीन के रक्षा मंत्री ने भी श्री राजनाथ सिंह से वार्ता करने का निमंत्रण दिया है जिसपर फिलहाल कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।

श्री सिंह शंघाई सहयोग संगठन के रक्षा मंत्रियों की संयुक्त बैठक में भाग लेने के लिए रूस की 3 दिवसीय यात्रा पर हैं।मालूम हो कि इस दौरे में भारत रूस से रक्षा उपकरणों के जल्द आपूर्ति की मांग रखने कि बात सामने आई है ।

विदेश :भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह को चीन के रक्षा मंत्री ने बातचीत का दिया निमंत्रण