देश/डेस्क
अपने दो दिवसीय दौरे पर लद्दाख पहुंचे सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे आज मीडिया को बताया कि LAC पर हालात तनाव पूर्ण है लेकिन हमारे जवानों का जोश पूरी तरह हाई है ।
मालूम हो कि सेना प्रमुख श्री नरवणे ने LAC के ताज़ा हालत का जायजा लिया है और उन्होंने बताया कि लेह पहुंचने के बाद मैंने अलग-अलग जगहों पर ऑफिसर्स से बात की और स्थिति का जायजा लिया। जवानों का मनोबल बहुत ऊंचा है वो हर चुनौती का सामना करने को तैयार हैं।
उन्होंने कहा कि यकीनन कह सकता हूं कि हमारे जवान न केवल भारतीय सेना बल्कि देश का भी नाम रोशन करेंगे ।सेना प्रमुख ने कहा को अभी जो LAC पर स्थिति है वो नाजुक और गंभीर है लेकिन हम लगातार इसके बारे में सोच विचार कर रहे हैं। हमारी सुरक्षा के लिए हमने कुछ एहतियाती कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हमने जो तैनाती की है उससे हम अपनी सुरक्षा कायम रखेंगे ।
मालूम हो कि बीते 29 और 30 अगस्त की मध्य रात्रि को एक बार फिर चीन ने घुसपैठ की कोशिश की थी ।लेकिन जाबाज भारतीय सैनिकों ने उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया था ।उसके बाद से सेना के ब्रिगेडियर स्तर की बैठक जारी है लेकिन कोई हल नहीं निकला है ।जिसके बाद सेना प्रमुख दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे है और स्थिति का उन्होंने जायजा लिया है ।