दिघलबैंक /मुरलीधर झा
सावन महीने के मौके पर प्रखंड क्षेत्र के कई हिस्सों में राधा कृष्ण निमित्त झूलन पर्व का भव्य रूप से आयोजन किया जा रहा है।
प्रखंड क्षेत्र के दिघलबैंक पंचायत अंतर्गत मालटोली गांव में इसी की निमित्त सार्वजनिक रूप से पूजा किया जा रहा है।
36 घंटे के आयोजन में सभी ग्रामीण महिला पुरुष व बच्चों व श्रद्धालूजन सम्मिलित हुए ।
स्थानीय लोगो ने बताया की वर्षो से गांव में झूलन के मौके पर हरिनाम संकीर्तन,पूजा अर्चना की जाती है ।
मंदिर स्थापक ओम नारायण गणेश ने कहा की नियम निष्ठा व कलश यात्रा के साथ इस पूजा की शुरुआत की जाती है जिसमे क्षेत्र के सभी लोग सम्मिलित होते हैं।
इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि गणेश कुमार सिंह, पूजा कमेटी के शशि कुमार गणेश, मनोज कुमार, संजीत कुमार, कमल कुमार, ओम नारायण, बासु गणेश सहीत सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post Views: 57