बिहार : चाइनीज वायरस संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 40 हजार के पार

SHARE:

पटना/संजीव तिवारी

बिहार में कोरोना के 1969 नये मरीज मिले है । स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में कोरोना के 17923 सक्रिय मरीज है  ।राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार 234 पहुंच चुकी है ।

मालूम हो कि बीते 24 घंटो में पटना में 225,अररिया में 176,मधुबनी में 116,नये केस मिले है ।जबकि पूर्वी चंपारण में 83,किशनगंज में 93,पूर्णिया में 91 नये मामले मिले है साथ ही अन्य जिलों में भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई