बिहार :Corona update !संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पहुंची पार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में कोरोना के 1928 नये मामले आये सामनेबिहार में कोरोना के 17998 एक्टिव केस मौजूदबिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1लाख 38 हजार 265  है । स्वास्थ विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 1,15,559 सैम्पल की जांच हुई है।

वहीं बीमारी सेअब तक कुल 1,21,601 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 87.95 है।बीमारी से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़ कर 709 पहुंच चुकी है ।


पटना में 298,मधुबनी में 113,अररिया में 103 नये केस मिले भागलपुर में 86,मुजफ्फरपुर में 83,पूर्णिया में 71 नये केस मिले एवं किशनगंज में 41 मरीज के साथ साथ अन्य जिलों में मरीज मिले है ।

बिहार :Corona update !संक्रमितों की संख्या 1 लाख 38 हजार के पहुंची पार