टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कालपीर पंचायत सरकार भवन के निकट नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क रेनकट के कारण जान लेवा बन गयी है।यहाँ यह सड़क राहगीरों को दुर्घटना के लिए आमंत्रित कर रही है।ज्ञात हो कि इस सड़क का निर्माण दो महा पूर्व हुई है।
लेकिन हल्की सी बारिश में ही नवनिर्मित पुल के निकट सड़क पर रेनकट हो जाने से राहगीरों को दुर्घटना व मौत के लिए आमंत्रित कर रही है।।
स्थानीय लोगों ने संवेदक से जल्द रेनकट भरकर सड़क को दुरुस्त करने की मांग की है। जिससे कोई व्यक्ति दुर्घटनाग्रस्त ना हो। इसके लिए स्थानीय ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारियों से रेनकट से सड़क पर बने गड्ढों पर रिपेयरिंग कार्य कराने की गुहार लगाई है।



























