Search
Close this search box.

किशनगंज :विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज के तत्वावधान में श्री संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्षता में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर व्यवहार न्यायालय परिसर  में वन विभाग के सहयोग से वृक्षारोपण किया गया |

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर श्री संजय अग्रवाल,  जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज; श्री अनुराग, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, किशनगंज; श्री कुमार गुंजन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, किशनगंज; श्री बिपिन कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय, किशनगंज; श्री मनीष कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय, किशनगंज; श्री विपिन भारद्वाज, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ, किशनगंज; श्री ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज; श्री रोहित श्रीवास्तव, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, किशनगंज; श्रीमती अपूर्वा नायक, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय, किशनगंज; श्री इंजमामुल हक़, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज; श्री रंधीर कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी, किशनगंज एवं श्री रामीजुर रहमान, न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय श्रेणी, किशनगंज ने वृक्षारोपण किया |

श्री संजय अग्रवाल, जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने लोगों से पर्यावरणको स्वच्छ बनाने तथा पेड़ पौधों का संरक्षण करने एवं प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षारोपण करने का सन्देश दिया ।

उक्त कार्यक्रम के अतिरिक्त बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश पर  जिला विधिक सेवा प्राधिकार, द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन, पर्यावरण कानून, विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की नीतियां आदि पर व्यवहार न्यायालय परिसर में  विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया | जिसमें पैनल अधिवक्तागण, पारा विधिक स्वयं सेवकों एवं अन्य लोगों ने भाग लिया |

किशनगंज :विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यवहार न्यायालय परिसर में किया गया वृक्षारोपण 

× How can I help you?