छात्र-छात्राएं प्रत्येक वर्ष अपने-अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाएं और पौधा के बड़े होने तक उसकी देखभाल भी करें। मारवाड़ी कालेज,किशनगंज की एन एस एस इकाई द्वारा बुधवार को आयोजित विश्व पर्यावरण दिवस पर छात्र-छात्राओं को यह संकल्प दिलाया गया।
प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डा.) संजीव कुमार ने फफूंदी से होने वाली बीमारियों के बारे में सचेत किया। पेड़ ऑक्सीजन देते हैं इसलिए पौधरोपण आवश्यक है।
उन्होंनें छात्र /छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने और इसके संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

वहीं हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) सजल प्रसाद ने पर्यावरण संरक्षण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये और सभी को पौधरोपण करने के लिए सामूहिक प्रयास करने की अपील की।
अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर (डा.) गुलरेज़ रौशन रहमान ने धरती पर फैल रहे कंक्रीट के जंगल के प्रति आगाह किया। जलवायु परिवर्तन, प्रदूषण और जैव विविधता के संरक्षण पर विस्तृत चर्चा की।
एन.एस.एस आफिसर-सह-उर्दू विभागाध्यक्ष डा. क़सीम अख़्तर ने कहा कि इस वर्ष का विश्व पर्यावरण दिवस अभियान “हमारी भूमि” नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखा लचीलापन पर केन्द्रित है।
इस मुहिम को हम सबों को मिलकर कर आगे बढ़ाने की ज़रुरत है ताकि हम अपने इस खूबसूरत ग्रह को बचा सकें।
दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष कुमार साकेत और गणित विभागाध्यक्ष डा. देवाशीष डांगर ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर और समाज के लोगों को भी जागरूक करें। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष संतोष कुमार, भौतिकी विज्ञान विभागाध्यक्ष डा. अनुज मिश्रा, अर्थ शास्त्र विभागाध्यक्ष डा. रमेश कुमार तथा बांग्ला विभागाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत कर्मकार ने भी बच्चों को संबोधित किया।