Search
Close this search box.

महिला हेल्प लाइन के द्वारा विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मंगलवार को विश्व महावारी स्वच्छता दिवस के मौके पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलवा में वन स्टाप सेंटर सह महिला हेल्प लाइन के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।मालूम हो की रेड डॉट चैलेंज कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय की बच्चियों को इसके विषय में संपूर्ण जानकारी वक्ताओं के द्वारा दी गई ।


वक्ताओं ने कहा की मासिक धर्म का होना कोई अपराध नहीं है और इस दौरान हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है. माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है।

महिला हेल्प लाइन की शशि शर्मा ने कहा की मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जो हर साल 28 मई को मनाया जाता है, वर्जनाओं को तोड़ने और अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।इस मौके पर शशि शर्मा सहित विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं मौजूद थी।

महिला हेल्प लाइन के द्वारा विश्व महावारी स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन

× How can I help you?