Search
Close this search box.

अररिया :सड़क हादसे में मदरसा के मौलवी एवं छात्र की मौत,नाराज लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार 

 नरपतगंज फारबिसगंज एनएच के थलहा के समीप मंगलवार की सुबह ट्रक व ट्रैक्टर के बीच एक टोटो के आ जाने से टोटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी. इस हादसे में टोटो चालक समेत चार लोग घायल बताये जा रहे हैं. टोटो भी क्षतिग्रस्त हो गया है. मरनेवालों में एक मदरसा का मौलाना है, जबकि दूसरा 12 वर्षीय छात्र बताया जा रहा है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घटनास्थल पर शव को रखकर सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे.

स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया शव

घटना के बाद नरपतगंज थाना अध्यक्ष कुमार विकास के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची. स्थानीय लोगों की सहायता से शवों को बाहर निकाला गया. वहीं घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल फारबिसगंज रेफर कर दिया गया. 

मरनेवालों की पहचान कर ली गयी है. इस हादसे में सहरसा जिले की भेलाई निवासी गढ़िया मदरसा के 50 वर्षीय मौलाना मोहम्मद सलमान पिता मोहम्मद जमीरउद्दीन की मौत हो गयी. वहीं 12 वर्षीय छात्र भरगामा निवासी मोहम्मद इकबाल पिता मोहम्मद मुख्तार की भी मौत हो गयी है.

जानकारी अनुसार मंगलवार सुबह गढ़िया स्थित दारुल उलूम आबू ताल्हा मदरसा के मौलाना चार छात्र के साथ गढ़िया से रामघाट कुरान खाने में जा रहे थे. इसी बीच थलहा नहर के समीप रामघाट से मकई लोड ट्रैक्टर एनएच पर चढ़ रहा था, इसी दौरान ट्रक के बीच में टोटो फंस गया. दो तरफ से टक्कर के कारण टोटो क्षतिग्रस्त हो गया. टोटो सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग घायल हो गये. हादसे के बाद बीडीओ चंदन प्रसाद, सीओ रविंद्र कुमार, थाना अध्यक्ष कुमार विकास सहित पुलिस दल के जवान घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं.

अररिया :सड़क हादसे में मदरसा के मौलवी एवं छात्र की मौत,नाराज लोगो ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

× How can I help you?