Search
Close this search box.

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार

टेढ़ागाछ मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ में विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। मंगलवार को चिकित्सा प्रभारी प्रमोद कुमार , बदरून निशां एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन का शुरुआत किया गया।

इस दौरान महिलाओं को मासिक धर्म के समय ध्यान रखने वाली विभिन्न बातों पर चर्चा की गई।टेढ़ागाछ चिकित्सा प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दुनिया भर में हर वर्ष 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कार्यक्रम में महिलाओं को पीरियड्स के दौरान साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कई बार पीरियड्स के दौरान सावधानी नहीं बरतने से महिलाओं को गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है।

साथ ही चिकित्सा प्रभारी ने बताया कि पीरियड्स के दौरान सेनेटरी पैड का इस्तेमाल अति आवश्यक होता है।इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण कर इसके ईस्तेमाल एवं इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।इस मौके पर ग्रामीण महिलाएं व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित

× How can I help you?