Search
Close this search box.

सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मोतीबाग किशनगंज में  गुरुवार को 10 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को रजत पदक से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य एवं अभिभावक विजय देव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन का कार्य किया गया। जिन भैया बहनों ने 90 % से अधिक अंक प्राप्त किया है उनके माता पिता को भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली बहन शिवानी देव के पिता श्री विजय देव  द्वारा की गई।

अपने उद्बोधन में प्राचार्य श्री नागेंद्र कुमार तिवारी ने भैया बहनों एवं अभिभावकों की परिश्रमशीलता एवं उपलब्धता की सराहना की, साथ ही उनके मंगलमय भविष्य की मनोकामना की। साथ ही यह घोषणा भी की गई कि आगामी सत्र में( 98%+ )सर्वाधिक उत्कृष्ट करने वाले भैया बहनों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। आगामी सत्र 2025 में जिन विषयाचार्य के विषय में यदि 5 भैया बहन 99 से 100 अंक प्राप्त करते हैं उन्हे मेडल एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया जाएगा,यदि 10 भैया बहन 99 से 100 अंक लाते हैं तो उन विषयाचार्य जी को भी चांदी के सिक्के एवं शॉल से सम्मानित किया जाएगा।

इस मौके पर अभिभावकों एवं भैया बहनों द्वारा विद्यालय व्यवस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की गई तथा सुझाव भी दिए गए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य श्री सुशांत गोप, अरविंद मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मालती देवी, प्रभारी प्राचार्य श्री संतोष कुमार ठाकुर सहित सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित एवं आनन्दित रहे।

मंच संचालन का कार्य आचार्य श्री रामबालक प्रसाद जी द्वारा किया गया।इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष द्वय श्री नंदकिशोर पोद्दार, श्री शिशिर दास,कोषाध्यक्ष नाथून प्रसाद जी सह सचिव श्री अनिल कुमार अग्रवाल जी आदि उपस्थित रहे। मा. अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल जी अति व्यस्तता के कारण आनलाईन उपस्थित होकर सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वचन प्रदान किए।

सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन,उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित

× How can I help you?