विशनपुर थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन,दो मामलों का किया गया निपटारा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

कोचाधामन और बिशनपुर थाने में जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद से जुड़े कई मामलों की सुनवाई की गई। कोचाधामन थाने में पुलिस पदाधिकारी की मौजूदगी में अंचल अधिकारी प्रभाष कुमार, राजस्व कर्मचारी सुमेश कुमार ने भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई की गई ।

तथा दोनों पक्षों की ओर से मिले दस्तावेज एवं साक्ष्य के आधार पर दो मामले का निष्पादन किया।जबकि बिशनपुर में थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव की मौजूदगी में राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार ने भूमि विवाद से जुड़े एक मामल की सुनवाई की। तथा दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ अगले शनिवार को आयोजित होने वाली जनता दरबार में आने की बात कही।

विशनपुर थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन,दो मामलों का किया गया निपटारा