किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल
गलगलिया: भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के ए कंपनी कादोमनीजोत कैम्प के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर नाका चेकिंग के दौरान भालुगाड़ा के निकट वाहनों में अवैध रूप से लाए जा रहे मवेशी व भैसों को पकड़ा है।

एसएसबी के अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भालुगड़ा के निकट (टाटा407 पीकप डब्लू बी 91 4385) , ( डब्लू 91 3886) और (टाटा एचर डब्लू बी 73 4394 ) इस नंबर की तीनों वाहनों को रुकने के लिए कहा गया तो तीनों वाहन चालकों ने वाहन को तेजी से भगाने लगें काफी मशक्कत के बाद एसएसबी जवानों ने तीनों वाहनों को पकड़ा।

तलाशी के क्रम में तीनों वाहनों में मवेशी और भैंस लदा हुआ था। इसके बाद जवानों ने तुरंत मवेशियों को जब्त कर लिया । साथ ही दो लोग अब्दुल सुभान (40 ) , मोहम्मद गुलजार (20) को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारी ने बताया इन तीनों वाहनों से 15 , मवेशियों और 40 भैसों को जब्त किया गया है।
एसएसबी अपनी सारी कार्रवाई करते हुए जब्त किए गए वाहन व मवेशी व भैंसों को बंगाल के खोरीबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त किए गए मवेशी, भैसों तथा गाड़ियों की अनुमानित मूल्य 24 लाख रुपए बताया गया है।