देश : इस फ़िल्म अभिनेत्री ने पिता से जान को बताया खतरा ,पुलिस कर रही है जांच

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

यूपी बरेली कि रहने वाली फिल्म अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने अपने पिता पर गंभीर आरोप लगाया है ।वीडियो वायरल कर तृप्ति ने अपने पिता से जान का खतरा बताया है ।तृप्ति का कहना है कि मेरे पिता ने मुझे धमकी दी कि उन्होंने मुझे मुंबई भेजने के लिए जो पैसा लगाया था वो मैं वापिस कर दूं और मुझे बहुत मारा। तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो जारी कर गुहार लगाई है ।

साथ ही कहा कि  मेरी शादी भी जबरदस्ती 28 साल के किसी लड़के से करवा रहे हैं। वो मुझे मार देंगे ।तृप्ति का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और पुलिस के द्वारा जांच किया जा रहा है ।

सिटी एसपी बरेली रविन्द्र कुमार ने बताया कि जैसे  ही वीडियो हमारे संज्ञान में आया तृप्ति शंखधर के पिता को हिरास्त में ले लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पिता और पुत्री दोनों थाने में हैं। तहरीर के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी । 

देश : इस फ़िल्म अभिनेत्री ने पिता से जान को बताया खतरा ,पुलिस कर रही है जांच