किशनगंज/गलगलिया/चंदन मंडल
गलगलिया से सटे बंगाल के खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी स्तिथ सतीश चंद्र चाय बाागन के अंधारूजोत इलाके में नहाकर लौट रही एक आदिवासी मूक- बधिर युवती के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया था।
इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल देखा जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की है।
वहीं बुधवार को रानीगंज- पानीसाली ग्राम पंचायत के प्रधान भवतोष मंडल व उपप्रधान पुष्पा उरांव पीड़ित के परिवार वालों से मुलाकात की। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रधान भवतोष मंडल ने बताया पीड़ित परिवार वालों से मुलाकात कर न्याय दिलाने सहित हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
उपप्रधान पुष्पा उरांव ने कहा कि बलात्कारियों को पकड़े जाने पर कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। खोरीबाड़ी थाने के ओसी से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की गई है।