किशनगंज /प्रतिनिधि
मैट्रिक में जिले में तीसरा स्थान लाने वाले छात्र को सोमवार को डीईओ मोतिउर रहमान ने मेडल देकर सम्मानित किया।इंटर हाई स्कूल में एक समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।डीईओ ने छात्र आशीष कुमार को मेडल व सील्ड देकर सम्मानित किया।मौके पर डीईओ मोतिउर रहमान ने कहा कि किसी भी विद्यालय छात्र का बहतर करना विद्यालय के लिए गौरव की बात होती है।
साथ ही विद्यालय का मान बढ़ाने वाले छात्र की भूमिका व शिक्षक की भूमिका भी अहम होती है।छात्र आशीष कुमार ने कहा कि सफलता में स्कूल के शिक्षक व अभिभावक की भूमिका अहम थी।
साथ ही मुझे जो सम्मान मिला है।इससे हम अत्यंत उत्साहित हैं।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रिज्वानुर रब , शिक्षक सुशिल कुमार,सुभाष वर्मा, विभा कुमारी, असद जमाल, रंजना कुमारी, , ब्रजेश व विद्यालय के छात्र मौजूद थे।
Post Views: 101