कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय मोहन मारी में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं के बीच टीसी का वितरण किया गया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव व विद्यालय के अन्य अध्यापकों ने बच्चों को टीसी प्रदान किया।
इस संदर्भ में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव ने बताया कि विद्यालय के वर्ग पंचम में उत्रीण 36 छात्र छात्राएं एवं वर्ग अष्टम में उत्रीण 108 छात्र छात्राओं को टीसी दिया गया।
साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर विद्यालय के सहायक शिक्षक शमीम अख्तर,मु इसराइल समेत विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद थे।
Post Views: 290