सब्जी बेचने वाले की पुत्री ने किया जिले का नाम रोशन, बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

रूपम कुमारी , पिता_ शंभूनाथ झा, माता _ ललिता देवी की पुत्री ने जिले का नाम रोशन किया, रूपम कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय कौआकोह सिकटी की छात्रा है, उन्होंने 454 (90.8%) अंक प्राप्त किया। उनके पिता एक छोटा किसान है, माता गृहणी है , रूपम कुमारी रमण छात्रावास फारबिसगंज में पढ़ाई करती थी।

रूपम ने कहा कि मैं आगे यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं, और अपने देश की सेवा करना चाहती हूं, उन्होंने कहा कि मेरे पिता गांव मे सब्जी बेचने का काम करते है , मेरे इस सफलता में मेरी मां, पिता और मेरे शिक्षक रमण सर और सुजीत सर का बहुत बड़ा योगदान रहा ।

सब्जी बेचने वाले की पुत्री ने किया जिले का नाम रोशन, बधाई देने वालो का लगा तांता