पटना/डेस्क
बिहार विधान सभा चुनाव से पहले सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेर बदल किया है । और आईएएस एवं आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है ।मालूम हो कि 7 आईपीएस अधिकारी का तबादला किया गया है ।
जानकारी के मुताबिकभोजपुरी के एसपी हरि किशोर राय को अतिरिक्त प्रभार एवं संदीप सिंह आईपीएस अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पटना सदर बनाए गए है ।
आईएएस अधिकारियों में मनीष कुमार मीणा-दरभंगा नगर आयुक्त, तनय सुल्तानिया-दरभंगा डीडीसी,अभिलाशा शर्मा खगड़िया डीडीसी,तरनजीत सिंह-सीतामढ़ी डीडीसी,आरिफ अहसन-जमुई डीडीसी,विवेक रंजन मैत्रेय-मुजफ्फरपुर नगर आयुक्त,कुमार गौरव-कैमूर डीडीसी,योगेश कुमार बक्सर डीडीसी इसके साथ साथ 97 dysp के तबादले की सूचना भी गृह विभाग द्वारा जारी की गई है ।
Post Views: 240