नगर अध्यक्ष रतिराम स्वर्णकार को किया गया पदमुक्त
किशनगंज/संवादाता
मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी डेमार्केट जिला कार्यालय में अनुशासन समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसमें विगत कुछ दिनों से नगर में चल रहे घटनाक्रमों पर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने की।वहीं बैठक में जिला के महामंत्री लखनलाल पंडित ने विषय को रखा ।
जिसमें तत्काल नगर अध्यक्ष रतिराम स्वर्णकार के संगठनात्मक कार्यों में रुचि न रखना , प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों में भागीदारी न लेना ,शक्ति केंद्र ,सप्त ऋषि बूथ कमेटी ,मंच मोर्चा के कमेटी जैसे संगठनात्मक कार्य को अधूरा रखना एवं पार्टी संविधान के विरुद्ध मंडल के मोर्चा एवं मंच के अध्यक्षों की मीडिया के माध्यम से घोषणा करना के साथ साथ संबंधित मंच मोर्चा के जिला अध्यक्षों को उसकी जानकारी ना देना पर विस्तृत रूप से चर्चा कि गई साथ ही नगर अध्यक्ष द्वारा कमेटी विस्तार में मंडल के प्रभारियों से अनुमोदन ना लेना सहमति ना प्राप्त करना जैसे मुद्दों पर विचार रखा।

सभी विषयों की जानकारी जिला प्रभारी , प्रदेश के महामंत्री, प्रदेश के संगठन मंत्री को अवगत कराया गया। प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला प्रभारी के आदेश पर तत्काल सर्व सम्मति से कुमार विशाल को नगर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया गया।

चुनाव के दृष्टिकोण से नगर मंडल जिला मुख्यालय को सुदृढ़ एवं संगठनात्मक विस्तार के लिए कुमार विशाल को दायित्व सौंपा गया। बैठक में जिला के महामंत्री राजेश गुप्ता, लखन लाल पंडित , उपाध्यक्ष ज्योति कुमार सोनू ,नवीन झा, जिला संयोजक राजीव सिन्हा पंचायती राज प्रकोष्ठ, जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा बिजली सिंह, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा गणेश जी, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लखबीर कौर मौजूद थे।वहीं सभी लोगो ने नव मनोनीत नगर अध्यक्ष विशाल कुमार के मनोनयन पर खुशी जाहिर की और बधाई दी है ।उक्त जानकारी बीजेपी प्रवक्ता जय किशन प्रसाद द्वारा दी गई ।