किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी किशनगंज श्री तुषार सिंगला के निदेशानुसार अपर समाहर्ता (जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी) की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सामान्य फसल प्राक्कलन सर्वेक्षण(GCES) के तहत जिलास्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
आयोजन का शुभारंभ एडीएम को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। तत्पश्चात दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इसमें जिला सांख्यिकी पदाधिकारी/ जिला कृषि पदाधिकारी/ जिला सहकारिता पदाधिकारी /सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ राजस्व अधिकारी/ सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी/ प्रखंड कृषि पदाधिकारी /कृषि समन्वयक भाग लिए। प्रशिक्षण सह कार्यशाला में सामान्य फसल प्राक्कलन सर्वेक्षण के तहत GCES App के अनुप्रयोग से फसल कटनी संबंधित सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 142





























