देश :गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज, कहा – जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश/डेस्क

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने गुलाम नबी आजाद पर तंज कसते हुए कहा, जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया है. गुलाम नबी साहब मुझ पर यही आरोप लगाते थे. अब आप पर भी यही आरोप लगा है. 45 साल की गुलामी सिर्फ इसलिए? अब ये साबित हो गया है कि जनेऊधारी लीडरशिप का विरोध करने वाला बी-टीम ही कहलाया जाएगा. मुझे उम्मीद है कि मुस्लिम समुदाय के लोग समझेंगे कि कांग्रेस के साथ रहने से क्या होता है.मालूम हो कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया था जिसके बाद ओवेशी ने तंज कसते हुए सवाल खड़े किए है ।

देश :गुलाम नबी आजाद पर ओवैसी का तंज, कहा – जो आरोप मुझ पर लगाते थे, आज खुद पर लग गया

error: Content is protected !!