किशनगंज :आईसीडीएस एवम सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि

गुरुवार को संयुक्त सचिव-सह- अपर समाहर्ता (लो॰शि॰नि॰)-सह-वरीय पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. श्री मनोज कुमार रजक की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस. के कार्यों की मासिक समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आहूत की गई।


बैठक में आई.सी.डी.एस. अंतर्गत क्रियान्वित सभी योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, राष्ट्रीय पोषण अभियान के साथ- साथ आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर संचालित सभी कार्यों की गहन समीक्षा की गई।


बैठक में संयुक्त सचिव-सह- अपर समाहर्ता (लो॰शि॰नि॰)-सह-वरीय पदाधिकारी ICDS द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक आंगनवाड़ी स- समय THR का वितरण केंद्र में स्कूल पूर्व शिक्षा में सभी पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति एवं केंद्र के साफ – सफाई को सुनिश्चित करेंगे साथ ही निर्देश दिया गया पोषाहार की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना एवं ICDS द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का विशेष ट्रेनिंग देने हेतु निर्देश दिया गया।


परियोजना अंतर्गत क्रियान्वित कार्य जैसे MPR, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका द्वारा केंद्र निरीक्षण, जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण में अनियमितता पर कार्रवाई, भवन निर्माण, केंद्र के लिए भूमि उपलब्धता की स्थिति पर समीक्षा की गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत समीक्षा के क्रम में कम आवेदन प्राप्त करने वाले परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया।


पोषण अभियान अंतर्गत पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में लाभार्थियों के इंट्री की गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में सेविकाओं द्वारा सभी योग्य लाभार्थियों का इंट्री आधार सत्यापन के साथ कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी आयोजित गतिविधियों को पोषण ट्रैकर एप्लिकेशन में शत प्रतिशत आंकड़ों की प्रविष्टि कराना सुनिश्चित करेंगे। संयुक्त सचिव-सह- अपर समाहर्ता (लो॰शि॰नि॰)-सह-वरीय पदाधिकारी ICDS द्वारा निर्देश दिया गया कि भूमिहीन एवं किराए पर संचालित आंगनवाड़ी केंद्रों को नजदीकी विद्यालय परिसर में जमीन की उपलब्धता का चयन करना एवं विद्यालय में खाली कमरे में शिफ्ट कराने का कार्य किया जाना है।


संयुक्त सचिव-सह- अपर समाहर्ता (लो॰शि॰नि॰)-सह-वरीय पदाधिकारी ICDS द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि महिला पर्यवेक्षिकाओं के साथ उक्त सभी बिन्दुओं पर बैठक कर गहन समीक्षा करेंगे।


सामाजिक सुरक्षा कोषांग की समीक्षा करते हुए अपार समझौता महोदय द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी पेंशन योजनाओं का समय निष्पादन किया जाए तथा समय-समय पर वसुधा केंद्र का भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाए की लाभ को उनके पेंशन का भुगतान सही से किया जा रहा है। विवाह प्रोत्साहन योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया की सभी लंबित संचिकाओं पर परित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के माध्यम से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करते हुए उनका निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

एडिप योजना अंतर्गत आयोजित कैंप में पत्र लागू को सहायक उपकरण वितरण कराया जाना लंबित है जिसके लिए उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित एजेंसी से संपर्क कर वितरण 10 मार्च से पूर्ण करने का प्रयास किया जाए।
बुनियाद केंद्र की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि जो भी पत्र लागू जिन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जा सकता है उनकी सूची बनाकर सक्षम से सहायक उपकरण डिमांड किया जाए ताकि ऐसे लाभुकों को समय सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जा सके।


बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई. सी. डी. एस. सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, डीपीएम बुनियाद केंद्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, किशनगंज, पोठिया, बहादुरगंज , किशनगंज, टेढ़ागाछ एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका, जिला प्रोग्राम कार्यालय एवम सामाजिक सुरक्षा कोषांग के कर्मी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई