टेढ़ागाछ/किशनगंज।मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खनियाबाद पंचायत स्तिथ उत्क्रमित मध्य विद्यालय आदिवासी टोला फुलबाड़ी में जिला परिषद अंश से बने सार्वजनिक शौचालय का विधिवत उद्धघाटन बुधवार को विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य चंद्रा देवी व प्रधानाध्यापक मो० नादिर आलम ने फीता काट कर किया।
इस दौरान प्रधानाध्यापक मो० नादिर आलम ने ग्रामीणों एवं छात्रों को बताया सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जिला परिषद अंश से हुआ है।जिसमें लगभग 5 लाख 35 हजार की लागत लगी है। विद्यालय के सचिव चंद्रा देवी ने कहा कि विद्यालय में सार्वजनिक शौचालय का निर्माण जिला परिषद ने किया है।
शौचालय के निर्माण होने से गांव के छात्र-छात्राओं को सम्मान मिला है। उन्होंने इसका उपयोग करने व इसे स्वच्छ रखने की अपील की। उद्घाटन समारोह में शिक्षक सुरेश प्रसाद साह, सोएबा बेगम व ग्रामीण सीता राम ऋषिदेव, संजय कुमार सहित स्कूली बच्चे मौजूद थे।