किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए उन्हें न्याय का मतलब समझाया है।
न्यूज लेमन चूस से बात करते हुए श्री ईमान ने कहा की न्याय यात्रा में राहुल गांधी पहुंचे है यह अच्छी बात है लेकिन न्याय यात्रा का मतलब होता है अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाना ।उन्होंने कहा की सीमांचल का इलाका शिक्षा ,स्वास्थ्य,रोजगार,यातायात में सबसे पिछड़ा है इस पिछड़ेपन के लिए उन्होंने जो कुछ भी किया है उन्हे बताना चाहिए तब न्याय यात्रा का उद्देश्य समझ में आयेगा।
श्री ईमान ने कहा की अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को कांग्रेस शासनकाल (2011)में स्वीकृति प्रदान किया गया था उसके बाद (2013) तक कई सालो तक उनकी सरकार थी।लेकिन एएमयू के लिए कितनी राशि प्रदान की गई इस अन्याय के खिलाफ राहुल गांधी क्या कहेंगे ?
श्री ईमान ने उनकी यात्रा के मकसद पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी से पूछा की वो मणिपुर में हुई हिंसा को लेकर आंसू बहाते देखे गए लेकिन वो नूंह नही गए ।उन्होंने कहा की नूंह में पीड़ित अल्पसंख्यक थे वो वहा नही गए क्या वो अन्याय नहीं था ।
उन्होंने कहा की सीमांचल के इलाके में सबसे अधिक बेरोजगारी है , प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है इस पर भी राहुल गांधी को बात करना चाहिए ।वही सीएम नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा की सीएम नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिट से भी आगे निकल चुके है ।उन्होंने कहा जिनके जुमलो पर कोई एतबार नही उसका नाम नीतीश कुमार है।
वही उन्होंने कहा की आज नीतीश कुमार की वजह से बिहार वासी शर्मिंदा है । उन्होंने कहा की इनके मन में यह छुपा हुआ था की गठबंधन का दुल्हा इन्हे बनाया जाए लेकिन खुल कर नही बोल रहे थे।वही उन्होंने कहा की नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने से बिहार का नुकसान हुआ है ।उन्होंने कहा की एआईएमआईएम को बीजेपी की बी टीम कहने वाला व्यक्ति आज कहा खड़ा है यह दुनिया देख रही है।