किशनगंज : प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम

जिला प्रशासन की ओर से प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को बेहतर कार्य करने के एवज में सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की मौजूदगी में एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू के द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।बतादें की अरुण कुमार यादव प्रखंड के डेरामारी पंचायत के मध्य विद्यालय मोहन मारी में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।

उनके नेतृत्व में मध्य विद्यालय मोहन मारी में पढ़ाई का निजाम बदला है। विद्यालय में नियमित रूप से सभी विषयों की पढ़ाई होती है। बच्चों के साथ साथ शिक्षक भी ड्रेस पहन कर विद्यालय आते हैं। यहां बच्चों की उपस्थिति हमेशा 75 फीसदी से अधिक रहती है।

वहीं प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को जिला प्रशासन के द्वारा सम्मानित किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद मांझी सचिव सादिर आलम, नादिर आलम,मलय कांति घोष,कैसर आलम,उप सचिव इकबाल हुसैन, शाहबाज आलम साहिल,सायम महफूज, अरुण ठाकुर, जहांगीर आलम,अजमल हुसैन, अंजार आलम, मोहसिन अंजर इत्यादि शिक्षकों ने बधाई दी है।

किशनगंज : प्रधानाध्यापक अरुण कुमार यादव को उत्कृष्ट कार्य हेतु किया गया सम्मानित, शिक्षकों ने दी बधाई