बहादुरगंज / किशनगंज/निशांत चटर्जी
पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनामुल हक मेंगनु के निर्देश पर आज बहादुरगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जहां वाहन जांच के दौरान वाहन चालकों से उनके कागजात ड्राइविंग लाइसेंस,हेलमेट एवं अन्यत्र कागजातों की जांच पुलिस के द्वारा की गई.
वहीं सड़कों पर बिना वैध कागजात लिए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों से जुर्माना वसूली की कार्यवाही भी पुलिस के द्वारा मौके पर की गई है. संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाअध्यक्ष बहादुरगंज इकबाल अहमद खां ने बताया कि बहादुरगंज थाना में कार्यरत पिएसआई प्रिंस कुमार एवं एसआई विमल किशोर गौतम के द्वारा एलआरपी चौक, झांसी रानी चौक सहित कई अन्य चौक चौराहों पर सघन वाहन जांच अभियान चलाने का कार्य किए हैं साथ ही साथ वाहन चालकों को वैध कागजातों को लेकर सड़कों पर वाहन चलाने की हिदायत भी पुलिस के द्वारा दी गई है. ताकि क्षेत्र में घटित हो रही सड़क दुर्घटना में कमी आ सके एवं अपराध पर पुलिस के द्वारा नियंत्रण पाया जा सके. वहीं पुलिस की इस कार्यवाही से बिना कागजात एवं फराटे मारकर सड़कों पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों में हर काम का माहौल देखने को मिला.