बिहार में सत्ता को लेकर बीते 48 घंटो से सियासी हलचल जारी है। जेडीयू एकबार फिर से एनडीए में शामिल हो सकती है ऐसे कयास लगाए जा रहे है ।लोगो के बीच असमंजस की स्थिति है। मालूम हो की शुक्रवार को दिन भर राजद ,भाजपा और जेडीयू नेताओ की बैठकों का दौर जारी रहा है ।राजद नेता सह राज्य सभा सांसद मनोज झा ने सियासी हलचल के बीच बड़ा बयान देकर सबको चौका दिया। उन्होंने कहा की राज्य के लोगो में असमंजस की स्थित है और सीएम नीतीश कुमार क्योंकि गठबंधन के नेता है उन्हे सामने आ कर बयान देना चाहिए ।
दूसरी तरफ दिल्ली में भाजपा नेताओ की बैठक चल रही है। बैठक में बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा,अमित शाह , बी एल संतोष सहित अन्य नेता शामिल है । जहां बिहार को लेकर गहन मंथन किए जाने की बात सामने आ रही है ।गौरतलब हो की इससे पूर्व गुरुवार को देर रात भी भाजपा नेताओ की बैठक दिल्ली में हुई थी जहा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी,रेनू देवी,तार किशोर प्रसाद सहित अन्य नेता शामिल हुए थे ।
वही राजद विधायको की बैठक में हुई है जहा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो राजद ने सरकार बनाने के लिए कवायद शुरू कर दिया है ।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद कमान संभाल लिया है । राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा लेकिन सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश कुमार के सभी कार्यक्रम रद्द हो चुके है और विधायको को पटना बुलाया गया है। सूत्रों की माने तो सीएम पद और 17 लोक सभा सीटों पर जेडीयू और बीजेपी के बीच फैसला हो चुका है और जेडीयू एनडीए में शामिल होगी ।