किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर स्थानीय अशफाक उल्ला खान स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां पर प्रभारी मंत्री जमा खान ने ध्वजा रोहन किया। इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल ,बिहार पुलिस ,स्काउट एंड गाइड सहित अन्य बलों की टुकड़ियां परेड में शामिल हुई ।परेड का निरीक्षण प्रभारी मंत्री जमा खान,डीएम तुषार सिंगला एवं एसपी डॉ इनामुल हक के द्वारा किया गया।
वही गणतंत्र दिवस पर आईसीडीएस,शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग डीआरडीए,पीएचईडी,नगर परिषद,उत्पाद विभाग,कृषि विभाग सहित अन्य विभागों के द्वारा झांकी निकाली गई ।बताते चले की झांकी में प्रथम पुरस्कार शिक्षा विभाग, द्वितीय पुरस्कार आईसीडीएस एवं तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग को प्रदान किया गया।
प्रभारी मंत्री के द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कई लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री जामा खान ने जिले वासियों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी है और सरकार की उपलब्धियों से अवगत करवाया।