किशनगंज :जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित,उद्योग विभाग एवम् कौशल विकास केन्द्र व श्रम विभाग के कार्यों की हुई समीक्षा

SHARE:

किशनगंज/ प्रतिनिधि

डीएम तुषार सिंगला की अध्यक्षता में उद्योग विभाग की योजनाओं, कौशल विकास केन्द्र तथा श्रम विभाग के कार्यों की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को देर संध्या में जिला सभागार में आहूत की गई।

बैठक में केवाईपी केंद्रो को सुचारू तरीके से संचालन के लिए निर्देश दिए गए, जिससे अधिक से अधिक लोगो को लाभ मिल सके। कौशल विकास के विभिन्न अवसरों पर चर्चा किया गया यथा आम लोगों को बीपी, शुगर जांचने का प्रशिक्षण आम लोगे को मिल सके एवम् श्रम द्वारा संचालित योजनाओं पर चर्चा किया गया। बाल श्रम मुक्ति हेतु धावा दल के कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, जिला कौशल प्रबंधक , जिला कौशल विशेषज्ञ एवं केवाईपी केंद्र के संचालनकर्ता उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई