मकर संक्रांति पर नया सबेरा टीम के द्वारा कंबल सहित अन्य सामग्री का किया गया वितरण 

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

 मकर संक्रांति के पावन पर्व पर महिलाओं की स्वयंसेवी संस्था नया सबेरा की टीम के द्वारा गरीबों के बीच कंबल के अलावा पतंग, लटाई ,चिक्की,मिठाई आदि का वितरण किया गया।यह कार्य गोधियारी चौक के बगीचा में किया गया।युवा समाजसेवी स्वर्गीय मनीष महनोत की स्मृति में उनकी धर्मपत्नी नीलिमा जैन के द्वारा संस्था को कंबल उपलब्ध कराए गए।

इस  कार्य में संस्था की और से नीलिमा जैन,कोमल अग्रवाल,रजनी जयसवाल,एकता गोयल,रूबी गुप्ता,शिवानी भगत,पूजा अग्रवाल,निधि,पायल फोगला,रंजना राठी,प्रियंका शर्मा, ऋतु रेखा स्वर्णिम शर्मा आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा।संस्था के इस पुनीत कार्य की लोगों ने प्रशंसा करते हुए कहा कि इस भौतिकवाद के जमाने में अपने से कमजोर लोगों के लिए सोचना और उन्हें संसाधन उपलब्ध कराना बहुत ही पुण्य का काम है।गौरतलब हो की नया सबेरा की महिलाओं के द्वारा हर रविवार के दिन अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर  न सिर्फ मौसम अनुकूल समान के साथ साथ भूखों की भोजन भी कराया जाता है।

संस्था की रश्मि अग्रवाल कोमल अग्रवाल, नीता अग्रवाल,रजनी जायसवाल सहित सभी सदस्य ने लोगों से अपील की है की वो अपने घरों में जन्मदिन,सालगिरह,पुण्यतिथि जैसे आयोजनों के अवसर पर मंदिर के साथ साथ इन दरिद्र नारायण के बीच नया सबेरा की टीम के साथ मिलकर खुशियां बांटे और दुआ बटोरें।

सबसे ज्यादा पड़ गई