जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टी बोर्ड की बैठक संपन्न
किशनगंज /प्रतिनिधि
चाय की खेती प्रसंस्करण एवं इससे जुड़े अन्य गतिविधियो का अनुश्रवण एवं संचालन हेतु बैठक जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में निदेशक डीआरडीए, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक उधान, अग्रणी जिला प्रबंधक, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी पोठिया/किशनगंज/ठाकुरगंज उपस्थित रहे।
मुख्य रूप से चाय कृषकों को चाय की पत्ती का उचित मूल्य दिलाने पर विमर्श किया गया। चाय की खेती को बढ़ाने पर चर्चा कर आवश्यक निदेश दिया गया।चाय फैक्टरी के स्वामी तथा उत्पादको की मुख्य रूप से मांग निर्बाध विद्युत आपूर्ति की रही ताकि फेक्ट्री से सही ढंग से चाय उत्पादन हो सके। गुणवत्ता पूर्ण उत्पादन पर फोकस किया गया।
बैठक में सहायक निदेशक उद्यान के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र विस्तार के तहत जिलांतर्गत चाय का नया प्लांटेशन हो रहा है। डीएम के द्वारा बैठक में उपस्थित टी बोर्ड के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया कि बिहार से टी बोर्ड में प्रतिनिधत्व को लिया जाए।
समीक्षा के क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि चाय की खेती करने वाले कृषक को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराया जाय। साथ ही, इस बैठक के साथ चाय से संबद्ध जिला स्तरीय मूल्य निर्धारण समिति की बैठक हुई। चाय की दर का निर्धारण सही ढंग से करने का निर्णय हुआ। चाय का एफपीओ बनने पर जोर दिया गया। एफपीओ को फैक्ट्री से जोड़ने का काम करने का निर्देश दिया गया।