किशनगंज/संवादाता
किशनगंज के रुईधासा मैदान में नियोजित शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर ,मंत्रीमंडल के फैसले की कॉपी जलाई।सेवा शर्त को बताया असंतोषजनक।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा नियोजित शिक्षकों की चिरपरिचित मांग सेवा शर्त व EPF की घोषणा को आनन फानन में लागू करने की निर्णय से किशनगंज नियोजित शिक्षक संघ, एवं शिक्षक संघ बिहार के शिक्षक नेताओं ने असंतोष जाहिर की है ।नियोजित शिक्षक संघ द्वारा किशनगंज के रुईधासा मैदान में सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल रखते हुए,बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर मंत्रिमंडल के फैसले की प्रति जलाकर सांकेतिक विरोध दर्ज किया गया।

सरकार के फैसले से नाराज शिक्षक संघ के जिला संयोजक दीपक पासवान बताया कि यह सेवा शर्त शिक्षकों के साथ धोखा है ।वहीं नियोजित शिक्षक स्मायिल नबी ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि वक्त है अभी भी नियोजित शिक्षकों की मांग पूरी कर उन्हें सम्मान दे ।
शिक्षक नेता ने कहा वरना बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षक… नीतीश सरकार को आगामी विधान सभा चुनाव में बिहार की गद्दी से उखाड़ फेंकने का काम करेगी साथ ही चुनाव प्रचार करने के दौरान शिक्षकों के विरोध का सामना नीतीश कुमार को करना पड़ेगा।अलग अलग कार्यक्रमों में रगीबुर रहमान अध्यक्ष शिक्षक संघ एवं श्री हासिम अख्तर,सगीर अंसारी,रतन कुमार,रजनीश रंजन,सुनील हासदा के साथ अन्य शिक्षक उपस्तिथ थे।