किशनगंज लोकसभा सीट पर जेडीयू की दावेदारी मजबूत -मुजाहिद आलम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

सर्वे करवाकर दिया जाए टिकट – नौशाद आलम

ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पथरिया पंचायत के धुमनी हाट में जनता दल यूनाइटेड पार्टी द्वारा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सह अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम, जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।मंच संचालन अजमल सानी ने किया । कार्यक्रम का आयोजन जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन द्वारा किया गया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के पिछले 18 सालों की उपलब्धियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने आगे कहा कि जनता दल यूनाइटेड के सभी कार्यकर्ता पूरे किशनगंज- लोक-सभा में आगामी 2024 लोक-सभा चुनाव को लेकर तैयारी में जुट गया है।

अगर किशनगंज-लोक-सभा से जनता दल यूनाइटेड को किशनगंज-सीट दिया जाता है तो पूरे हिन्दुस्तान में सबसे अधिक वोटों से जीतने का काम करेंगे। किशनगंज-लोकसभा की जनता भी चाहती है कि किशनगंज-सीट से जनता दल यूनाइटेड का उम्मीदवार बनाया जाए।

पूर्व मंत्री सह बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष नौशाद आलम ने अपने संबोधन में पिछले दस सालों में किए गए विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा किए। उन्होंने भी जोर देकर कहा कि जनता दल यूनाइटेड की किशनगंज-लोक-सभा से दावेदारी मजबूत है।आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए जिसे भी INDIA गठबंधन का टिकट दिया जाए सर्वे करवाकर टिकट दिया जाए।

वही कार्यक्रम को जिला पार्षद प्रतिनिधि अहमद हुसैन, जदयू ज़िला उपाध्यक्ष नजामुद्दीन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह मुखिया प्रतिनिधि नजरूल हक, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज, जदयू जिला उपाध्यक्ष सह पूर्व वार्ड पार्षद अब्दुल बारिक उर्फ चांद, समाजसेवी सह पूर्व मुखिया प्रत्याशी अनीस अहमद जदयू जिला महासचिव सह पंचायत समिति प्रतिनिधि अजमल सानी, इकबाल अहमद, जदयू नेता कमालुद्दीन ने जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम में पथरिया सरपंच मो जाबिर,मतीउर रहमान,केश मोहम्मद,मो साबिर,मो रहिमुल,मो अब्दुल गफ्फार,मो रफीक आलम,मो कासिम,मो कुद्दुस, संजीव यादव, गुलाम मुस्तफा,मो हनीफ,डीलर संघ के सलीमुद्दीन,मो रहिमुल सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

किशनगंज लोकसभा सीट पर जेडीयू की दावेदारी मजबूत -मुजाहिद आलम