टेढ़ागाछ में स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेढ़ागाछ की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय बैसाटोली मटियारी में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां विद्यालय के 6 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं की जांच स्वास्थ्य टीम द्वारा स्क्रीनिंग टूल एवं रेफरल कार्ड के माध्यम किया गया।

बताते चलें कि विद्यालय में उपस्थित छात्रों का वजन एवं उंचाई की जांच के साथ -साथ कुल 38 बिमारियों की प्रारंभिक जांच शिविर में की जा रही है। जिसमें मुख्य रूप से न्यूरल ट्यूब दोष,डाउन सिंड्रोम,होंठ एवं तालू की फांक/कटा हुआ,विकृत पैर रचना, विकास के दौरान कूल्हे की किल का अपनी जगह से हट जाना, जन्मजात मोतियाबिंद, जन्मजात बहरापन, जन्मजात हृदय रोगी, त्वचा की स्थिति, दांत की अवस्था,बाल कुष्ठ रोगी,बाल क्षय रोगी, शारीरिक वृद्धि से संबंधित आदि बिमारियों की जांच शिविर में किया गया।

स्वास्थ्य जांच शिविर में मुख्य रूप से डाक्टर आलोक दास, डॉ० धर्मेंद्र कुमार मालाकार, फार्मासिस्ट सजिदुर्र्रह्मान, एएनएम अफसाना खातून एवं विद्यालय के सभी शिक्षक मौके पर उपस्थित रहे।

टेढ़ागाछ में स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन