किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्तरपाली स्थित पुलिस लाइन की नियमित साफ सफाई नहीं होने से सांपों ने डेरा जमा लिया है। शौच करने के लिए बैरक से निकले सिपाही के पैर में विशैले सांप ने डंस लिया। घटना के कुछ ही देर बाद सिपाही नंबर 532 अशोक कुमार की तबीयत बिगड़ने लगी।
पीड़ित के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाते ही सहकर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। साथियों ने आननफानन में पीड़ित को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ससमय समुचित इलाज प्रारंभ हो जाने से उसकी जान बच गई।
Post Views: 919