किशनगंज /सागर चन्द्रा
ई रिक्शा के पलट जाने से सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालक को भी गंभीर चोटें आई। फुलवारी निवासी घायल जुलुम लाल पेशे से ठेला चालक है और शनिवार को वह वह ई रिक्शा पर सवार होकर निजी कार्य से बेलवा जा रहा था।
लेकिन गाछपाड़ा के समीप सड़क पार कर रही बकरी के बच्चे को बचाने के क्रम में ई रिक्शा बीच सड़क पर ही पलट गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल जुलुम लाल सहित मोहीउद्दीनपुर निवासी ई रिक्शा चालक मकशूद को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां जुलुम लाल की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि मकशूद को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
Post Views: 811