किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग ने 36 लीटर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज के रास्ते अररिया ले जा रहा था। लेकिन गस्त पर निकली टीम ने गोपालपुर के समीप उन्हें दबोच लिया।
बीआर 38 ए 0467 नंबर के डटसन कार की तलाशी लेने पर डिक्की से 750 एम एल की 71 बोतल, 375 एम एल की 21 बोतल और 180 एम एल की 27 बोतल विदेशी शराब बरामद कर कार सवार आम्हारा अररिया निवासी उमेश राम पिता महेन्द्र राम और रामपुर अररिया निवासी जयकिशोर सरदार पिता बुड़वदेव सरदार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों धंधेबाज के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर शनिवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 130