बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसबारी गांव में विगत रात्रि एक घर का दरवाजा तोड़कर अज्ञात चोरों के द्वारा घर में रखे अलमारी से 20 भरी चांदी के जेवर,नगदी एक हजार रूपये सहित सोने के जेवरात को लेकर अज्ञात चोर मौके से फरार हो गए.
जहाँ पीड़ित गृह स्वामी हुसनारा बेगम पति सलीमुद्दीन ने घटना की जानकारी अहले सुबह बहादुरगंज थाने को दी.जहाँ सुचना पर प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार एवं इंस्पेक्टर चितरंजन प्रसाद यादव घटनास्थल पर पहुँच मामले से अवगत हुए.
वहीं थाना अध्यक्ष बहादुरगंज राजन कुमार ने पीड़िता को आश्वासन देते हुए कहे कि पुलिस जल्द से जल्द मामले की जांच पड़ताल कर मामले में संलिप्त चोरों की शिनाख़्त करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करेगी.
Post Views: 143