बिहार जातीय सर्वेक्षण :सिख समुदाय की आबादी 0.0228% से घट कर 0.0113% हुई ,तख्त श्री हरि मंदिर साहब पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा ने जताई चिंता 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार में जातीय सर्वेक्षण रिपोर्ट सार्वजनिक किए जाने के बाद कई जातियों के आंकड़े में भारी उलट फेर देखने को मिला है ।तख्त श्रीहरि मंदिर जी पटना साहेब के उपाध्यक्ष सरदार लखविंदर सिंह लक्खा ने रिपोर्ट पर बड़ा सवाल खड़ा किया है ।उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की वर्ष 2011 मे सिख धर्मावलंबियो की संख्या 23779 थी. यह संख्या कुल आबादी का 0.0228 प्रतिशत थी. इस 2023 जाति गणना मे सिख धर्मावलंबियो की संख्या 14753 रह गयी है. जो की कुल आबादी का 0.0113 प्रतिशत है अगर यह आंकड़े सत्य है तो यह एक चिंता का विषय है क्योंकि इस आंकड़ों के अनुसार पता चलता है कि बिहार से सिख पलायन कर रहे हैं ।

श्री सिंह ने कहा की इस विषय में सरकार को एवं सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को साथ मिलकर सोचना चाहिए अगर सरकार से आंकड़ों में कोई गलती हो गई हो तो हम कोशिश करेंगे की तख्त श्री हरि मंदिर की पटना साहिब एवं बिहार की सभी स्थानीय प्रबंधक कमेटियों के सहयोग से सिखों की जनगणना करके सरकार को सौंपने में सहयोग करेंगे । श्री सिंह ने कहा की तख्त श्री हरि मंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जल्द मिलेगी एवं इस पर कोई ठोस निर्णय लेगी ।

वही उन्होंने कहा की बिहार में सरकार चाहे किसी भी गठबंधन की हो सिखों को हमेशा सरकार से दूर रखा गया है शायद यही कारण है कि सिख बिहार से पलायन कर रहे हैं सरकार में सिखों की भागीदारी नहीं होने से हम अपनी बात सरकार तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं ।उन्होंने कहा की सरकार को इस विषय पर चिंतन करना चाहिए ।

बिहार जातीय सर्वेक्षण :सिख समुदाय की आबादी 0.0228% से घट कर 0.0113% हुई ,तख्त श्री हरि मंदिर साहब पटना के प्रदेश उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा ने जताई चिंता