किशनगंज /प्रतिनिधि
जनता दल यूनाइटेड के द्वारा 1 सितंबर से लेकर 20 सितंबर तक भाजपा के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया जायेगा।अभियान के तहत मशाल जुलूस सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जेडीयू प्रमंडलीय प्रभारी सह पूर्व एमएलसी भूमि पाल राय ने किशनगंज सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा की भाजपा पूरी तरह नंगा हो चुकी है और उनके पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए अभी दो सौ रुपया एलपीजी में कम किया गया है।
उन्होंने कहा की अगर गरीबों की चिंता है तो उज्जवला योजना में मुफ्त गैस देना चाहिए ।वही शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी छुट्टी को कम किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा की कैलेंडर में बदलाव पहले भी होता रहा है यह कोई नई बात नही है ।श्री राय ने कहा की अभिभावक चाहते है की बच्चे ज्यादा से ज्यादा विद्यालय जाए इसी लिए यह निर्णय लिया गया है।
वही जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि चार सितंबर को जिला मुख्यालय में विशाल मशाल जुलूस का आयोजन किया जाएगा।वही उन्होंने कहा की इसके बाद जेडीयू के कार्यकर्ता अपने अपने घरों में काला झंडा लगाकर भाजपा के नीतियों का विरोध करेंगे।पत्रकार वार्ता में जेडीयू नेता बुलंद अख्तर हासमी सहित अन्य लोग मौजूद थे।