किशनगंज/ दिघलबैंक/प्रतिनिधि
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक का राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर डॉक्टर एन के सिंह के द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ बैठक किया। राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के चल रहे सभी कार्यों की समीक्षा की गई जिसमें मिशन इंद्रधनुष अभियान से संबंधित माइक्रो प्लानिंग, सर्व एवं ड्यू लिस्ट का अद्यतन, पूर्ण टीकाकरण एवं संपूर्ण टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति, सामुदायिक स्तर पर बैठक कर लोगों को जागरूक करना आदि पर विशेष जोर दिया।
स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कार्य करने में हो रही कठिनाइयों एवं सरकार के द्वारा चल रहे के द्वारा चल रहे रहे कार्यक्रमों पर जानकारी प्राप्त की। टीकाकरण एवं मिशन इंद्रधनुष के सभी कार्यों को ऑनलाइन एप पर संधारण करना है जिसमें संपूर्ण जिले में दिघलबैंक प्रखंड का स्थान प्रथम रहने पर राज्य प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने खुशी जाहिर करते हुए आगे भी लगन से कार्य करने की बात कही।
शीत श्रृंखला गृह की संपूर्ण गुणवत्ता बनाए रखने के लिए संबंधित कार्यकर्ता को भी निर्देश दिया। सरकार के द्वारा चल रहे अन्य सभी कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान रखते हुए सत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया। राज प्रतिरक्षण पदाधिकारी के अतिरिक्त रूटीन इम्यूनाइजेशन कंसलटेंट रणवीर कुमार, यूएनडीपी के सोनू कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार, एसएमसी यूनिसेफ एजाज अफजल, डॉक्टर डॉक्टर टी एन रजक एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।