बिहार : कोरोना के 4 हजार से अधिक नए मरीज मिले राज्य में बीमारी से अभी तक 465 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

स्वास्थ विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बिहार के अलग अलग जिलों में  4,071 नए कोरोना  मरीज मिले है ।मालूम हो  कि राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 29307 है , वहीं कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 86,812 हो गई है ।

पिछले 24 घंटो में रिकॉर्ड 83314 सैंपल की जांच राज्य के अलग अलग जिलों में हुई है ।मालूम हो कि बीमारी से मृतकों की संख्या बढ़ कर 465 पहुंच चुकी है ।

वहीं स्वास्थ विभाग के मुताबिक रिकवरी दर 65.70% है ।मंगलवार को जारी रिपोर्ट में राजधानी पटना में सर्वाधिक  552 मरीजों की पुष्टि हुई है वहीं बेगूसराय में 225,भागलपुर में 195 मरीजपूर्वी चंपारण में 208,कटिहार में 164 मरीज,मधुबनी में 143 कोरोना मरीजों की पुष्टि के साथ साथ पूर्णिया में 119,किशनगंज 83 एवं अररिया में 123 मरीज मिले है साथ ही अन्य जिलों में भी जैसे जैसे जांच में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही है ।

बिहार : कोरोना के 4 हजार से अधिक नए मरीज मिले राज्य में बीमारी से अभी तक 465 की हुई मौत