पूर्णिया/संवादाता
पूर्णिया जिले के मधुबनी थाना क्षेत्र के यादव टोला में एक सनसनी खेज घटना घटी है जहां एक हत्या के आरोपी युवक ने आत्म हत्या कर लिया है ।जानकारी के मुताबिक युवक राजकुमार यादव ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है ।
घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है . मृतक के पिता बिरेन्द्र यादव ने कहा कि रक्षाबंधन के दिन सूरज नाम के युवक की हत्या हुई थी ।जिसके बाद सूरज के पिता ने राजकुमार सहित चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराया गया था ।
मृतक के पिता ने बताया की उसके ऊपर मामला दर्ज होने के बाद वो मानसिक तनाव में था और घर के पंखे से लटक कर जान दे दी ही ।घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं ओपी अध्यक्ष शैलेष पांडे ने बताया कि मामले की जांच हो रही है और विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।