12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ग्राम समन्वय बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज/ दिघलबैंक/ प्रणव मिश्रा


12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के डुब्बाटोली बीओपी परिसर में सोमवार को बीओपी कंमाडर की अध्यक्षता में ग्राम समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। इस दौरान बीओपी कमांडर उप निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि आपलोगों के सहयोग के बिना सीमा पर तस्करी असमाजिक गतिविधियों को रोका नहीं जा सकता।

सीमावर्ती क्षेत्र के लोग अगर थोड़ा सजग हो जाय तो किसी की मजाल नहीं कि कोई व्यक्ति गलत कदम उठा सकें। उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि असमाजिक तत्वों की बातों पर न आकर खेती-बाड़ी या अन्य रोजगार करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर हमारी नजर है।

बैठक के दौरान बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने बेटा बेटी को समान रूप देखते हुए सभी को स्कूल भेजने की अपील की। कहा कि आज हर क्षेत्र में बेटियां कदम से कदम मिलाकर चलती है।

12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा ग्राम समन्वय बैठक का किया गया आयोजन