
किशनगंज /दिघलबैंक /प्रणव मिश्रा
बजरंगदल राष्ट्रीय स्तर सेवा सुरक्षा संस्कार के मूलमंत्र पर प्रत्येक वर्ष में एक सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में मनाती है जो पूरे देश में 23 जुलाई से 30 जुलाई तक रहेगा।
इस सेवा सप्ताह में हर राज्य हर जिला व प्रखण्ड स्तर के कार्यकर्ता अपने समाज को स्वच्छ बनाने में कार्यरत रहेंगे। मठ मंदिर की सफाई, समाज से गंदगी,कचरा व सड़क को साफ रखना, वातावरण को शुद्ध बनाना और वृक्षारोपण के कार्य को बड़े स्तर पर किया जाता है।
आज इसी परिपेक्ष्य में दिघलबैंक प्रखण्ड में बजरंगदल द्वारा सेवा सप्ताह का प्रारंभ किया गया जिसमें प्रखण्ड संयोजक द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
संयोजक ने अपने पूरे प्रखण्ड के कार्यकर्ताओं को कहा कि समाज को शुद्ध रखना हमारी प्राथमिकता है और इस कार्य के लिए हम सभी संकल्पित हैं।
इस कार्य मे प्रखण्ड संयोजक मुरली धर झा,अध्यक्ष रमेश कुमार गणेश,सह संयोजक निर्दोष कर्मकार, गौ रक्षक अमित झा, बिक्की झा,गौतम कुमार,राहुल कुमार,शौकीन कुमार,आनंद कुमार,आदि बजरंगी सम्मिलित रहे।




























